आज के समय में सही पत्रकारिता करना हम सब का पहला कर्तव्य है कि ये हमारी पहचान का प्रतीक है । ये बात डेमोक्रैटिक प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर फरीद चुग़ताई ने एक गोष्ठी में कही जिस की अध्यक्षता विख्यात शाईर और पत्रकार डॉक्टर माजिद देवबंदी ने की जबकि संचालन सईद अहमद एडिटर वेबवार्ता न्यूज एजेंसी ने किया। प्रेस लेन ,बहादुरशाह ज़फ़र मार्ग पर हुई इस गोष्ठी में देश भर में क्लब की शाखाएं खोलने का एवं विस्तार का प्रस्ताव रखा गया। सभी उपस्थित पत्रकारों ने इस बात पर जोर दिया कि धर्म से ऊपर उठ कर सत्य की बात करने की कोशिश करनी होगी कि यही हमारे देश की एकता का इतिहास रहा है। सभी प्रदेशों में जल्द ही इस संबंध में मीटिंगें की जाएंगी। श्री देवबंदी ने कहा कि आज हमारी ये सोच बदलनी होगी कि सच को सच लिखना कठिन काम है लेकिन हमें डर से अलग हट कर अपना काम करना होगा। जो पत्रकार सम्मिलित हुए उन में इफ्तखार अहमद, एडिटर उर्दू अर्रहमा, शशांक चोंधरी आदिवासी एक्स्प्रेस, दिलीप कुमार, एडिटर पीपल्स एक्स्प्रेस, मुहम्मद इकबाल खान, एडिटर उर्दू राबता टाइम्स, इमरान कलीम, एडिटर एशियन पत्रिका, धर्मेन्द्र सिंह एडिटर पोलिटिकल वार और बृजेश कुमार, एडिटर ब्राइट बिजनस के नाम हैं।